आजमगढ़ :
बिजली विभाग ने बकाएदारो के खिलाफ चलाया अभियान काटे कनेक्शन।।
120 लोगो के काटे कनेक्शन 6लाख 80 हजार की हुई बकाया वसूली ।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आज़मगढ़ जिले के फूलपुर ने विद्युत विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विद्युत बकाया वसूली के क्रम में विद्युत कैम्प लगाया गया । इस दौरान 120 लोगों का कनेक्शन काटा गया ,और 6 लाख 80 हजार की वसूली विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा किया गया । चेकिंग के दौरान लोगों में हड़कंप मच गया ।
अवर अभियन्ता,उपखण्ड अधिकारी ,अधिशाषी अधिकारी सुबह से गांव गांव डोर टू डोर बकायादारों के खिलाफ अभियान चला कर चेकिंग अभियान चलाया ।
उपखण्ड अधिकारी फूलपुर भूप सिह के नेतृत्व में अवर अभियंता मनीष कुमार ने समस्त लाइन मैन बिद्युत सखी के साथ ग्राम पंचायत टेऊँगा के दलित बस्ती , राजभर बस्ती , अल्पसख्यक मुहल्ले के सैकड़ो घरों को डोर टू डोर निरीक्षण किया । जिसमें टेऊँगा गांव के 55 विद्युत उपभोक्ताओ का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया । 65 उपभोक्ताओं का विद्युत बकाया का ओटीएस किया गया । टेऊँगा गांव से 5 लाख 10 हजार की वसूली की गई । इसी क्रम में सुदनीपुर बिद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा लाइन मैनो के साथ बक्सपुर, मेजवा,फूलपुर नगर के नदिया मुहल्ले में डोर टू डोर अभियान चला कर 30 उपभोक्ताओ के बिद्युत कनेक्शन को काट दिया गया ,और 15 ओ टी एस कर 1 लाख 50 हजार विद्युत राजस्व की वसुली किया गया । वही अवर अभियन्ता गद्दोपुर और बरईपुर ओम प्रकाश गौतम द्वारा पल्थी में कैम्प लगाया गया , चेकिंग अभियान चलाकर 35 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया । 22 उपभोक्ताओं का ओ टी एस किया गया । जिसमें 1 लाख 30 हजार रुपये की विद्युत वसुली की गयी ।
उपखण्ड अधिकारी फूलपुर भूप सिह ने बताया कि उच्चाधिकारियों का सख्त निर्देश है हमसे जबाब सवाल प्रत्येक दिन हो रहा है हम उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर कार्यवाही कर रहे है।
वही विद्युत चेकिंग के दौरान उपभोक्ताओं के हड़कंप मचा रहा । इस मौके पर रूपेश राय, अंगद यादव ,रमाकान्त, आशीष पाल ,राजकुमार, बिपिन पाल, कलीम अहमद, अखिलेश, चंद्रशेखर, अरविंद, अजय प्रजापति,फूलचंद, सूरज सरोज आदि विद्युत कर्मचारी लोग रहे ।