सोमवार, 13 जनवरी 2025

आजमगढ़ : खण्ड स्तरीय कृषि निवेश पर किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन।||Azamgarh : A farmer seminar was organized on block level agricultural investment.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
खण्ड स्तरीय कृषि निवेश पर किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन।।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आज़मगढ़ जनपद के ब्लाक फूलपुर के क्षेत्र पंचायत सभागार में ब्लाक स्तरीय कृषि निवेश मेला रवि गोष्ठी का आयोजन कृषि वैज्ञानिक  कोटवा डॉ रसूल अहमद और प्राकृतिक खेती विशेषज्ञ डॉ महेंद्र सिंह की अध्यक्षता आयोजन किया गया ।
 जिसमें क्षेत्र के बड़ी सख्या में किसान उपस्थित रहे । किसानों को एडीओ ए जी फूलपुर चन्द्रकेश यादवने  जैविक खेती कैसे की जाय और इसके होने  वाले लाभ के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गयी । वर्तमान में चल रही फार्मर रजिस्ट्री के बारे में भी बताया गया ,जिले से आये कृषि वैज्ञानिक डॉ रसूल अहमद ने किसानों को रवि की फसलों के बारे विस्तार से जानकारी दी ।  विज का चुनाव खेत की तैयारी वुवाई का उचित समय उर्वरक छिड़काव का समय किट रोगों के बारे में जानकारी दी । कृषक प्राकृतिक खेती के विशेषज्ञ डॉ महेंद्र सिंह ने जैविक खेती गाय गोबर से पैदावार बढ़ाने शुद्धता के बारे में किसानों को बताया कि कैसे वगैर रसायनिक के हम आपनि फसलों में पैदावार बढ़ाये । इस अवसर पर एसएमएस मोतीलाल प्रभारी बीज भण्डार रामनाथ यादव ,आत्मा योजना प्रभारी 
 अमित कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष रत्नेश विन्द ,विजय यादव,तकनिकी सहायक अरविंद कुमार ,सूरज कुमार,मोहित यादव, प्रदीप कुमार ,संजय कुमार आदि रहे ।