आजमगढ़ :
पुलिस के सामने चटकी लाठियां चले डंडे,वीडियो हो रहा वायरल।
◆पीड़ित ने पुलिस महानिरीक्षक और डीएम से लगाई गुहार।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के दत्तापुर गांव में पवई पुलिस और राजस्व टीम के सामने ही दबंगों ने पुस्तैनी जमीन पर कब्जा करने के लिए पीड़ितों पर हमला बोल दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । पीड़ित द्वारा पुलिस महानिरीक्षक सहित जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। आरोप है कि दबंग पीड़ित की पुश्तैनी जमीन पर लेखपाल और पुलिस की मदद से कब्जा कर रहे थे ।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार विनोद उपाधयाय पुत्र माधो उपाध्याय द्वारा दिये गए शिकायती पत्र के अनुसार पीड़ितों और विपक्षी गण के मध्य लगभग 20 वर्षों से दीवानी न्यायालय में वाद चल रहा था। जो 2 मई 2024 को खारिज हो गया। वाद विपक्षी गण ने दायर किया था। प्रार्थी गण उक्त भू भाग पर बाबा दादा के समय से काबिज हैं। इस निर्णय से प्रार्थी गण के दावे की पुष्टि हो गयी।
इस बीच 27 जनवरी को उसी भूमि को लेकर लगभग 4 बजे सायं हल्का लेखपाल सौरभ राय एवं पवई थाने से दरोगा श्री केश यादव और सिपाही बसंत राम जेसीबी लेकर विपक्षियों से मिलीभगत कर के आए और विवादित भूभाग पर कब्जा कराने लगे। जब घर के वरिष्ठ सदस्य माधव प्रसाद उपाध्याय ने सक्षम अधिकारी का आदेश उपलब्ध कराने को कहे तो लेखपाल ने कहा ऊपर से आदेश है। आदेश नहीं दिये और कहे की जमीन को कब्जा करिये। लेखपाल के इस गैर जिम्मेदराना , गैर विधिक और एकतरफा कार्यवाही ने दोनों पक्षों के विवाद का कारण बन गया। क्योंकि विपक्षी गण पहले से पवई थाने और पुलिस चौकी मित्तूपुर और लेखपाल से मिली भगत किये थे, सजग थे, लोहे के बेलचा, फावड़ा, डंडा आदि से लैस थे। प्रार्थी गण पर हमला कर दिये। जिसमे एक पक्ष के माधव ,राजेश और दूसरे पक्ष के अजय नरायन और राजनरायन का मारपीट में सर फट गया । वही बिवेक और बिजय भी घायल हुए हैं । विपक्षी गण जैसा की थाने को पहले से प्रभाव मे लिए थे।
थानाध्यक्ष ने प्रार्थी गण पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 छेड़खानी भी कायम कर दिये। थाने से गए कानून व्यवस्था के दोनों जिम्मेदार पुलिस के लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे ऐसा लग रहा था ये लोग फोटोग्राफी करने आये है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इस पूरी घटना की ब्यूह रचना हलका लेखपाल सौरभ राय द्वारा की गयी है। इनकी भूमिका पूरी तरह संदिग्ध एवंं पक्ष पात पूर्ण हैं। इसकी गहन जाँच होनी चाहिए। ऐसा सुनने मे आया है कि ये अपने हल्के मे ऐसा अक्सर करते और कराते रहते हैं।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है कि दोनो पक्षो का मुकदमा दर्ज किया गया है । इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है ।