शनिवार, 18 जनवरी 2025

आजमगढ़ : फूलपुर में एमएलसी और एसडीएम ने घरौंदी प्रमाण पत्र का किया वितरण।।||Azamgarh : MLC and SDM distributed Gharaundi certificates in Phulpur.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
फूलपुर में एमएलसी और एसडीएम ने घरौंदी प्रमाण पत्र का किया वितरण।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
  व्यूरो चीफ
दो टूक :आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील परिसर में 1550  घरौंदी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान देश के प्रधानमंत्री का ऑनलाइन भाषण को सुना,और घरौंदी प्रमाण पत्र से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया । वही फूलपुर ब्लाक परिसर में भी घरौंदी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया । 

 इस दौरान  मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य राम सूरत राजभर और उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के द्वारा घरौंदी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया । विधान परिषद सदस्य राम सूरत राजभर ने कहा कि घरौंदी प्रमाण पत्र के बन जाने से विवाद खत्म होगा ,और स्वामित्व योजना के तहत  घरौदी प्रमाण पत्र के मिल जाने से बैंक लोन लेना आसान हो जाएगा ,और विकास के रास्ते खुलेंगे । 
   उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि फूलपुर तहसील क्षेत्र लगभग  1 दर्जन गांवों के 1550 घरौंदी  प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है  । फूलपुर ब्लाक परिसर में मक्खापुर गांव का 282 और चकिया चक मुर्तजा गांव का 95 घरौंदी प्रमाण पत्र खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधरी के द्वारा  वितरित किया  गया । 
इस अवसर पर तहसीलदार कमल कुमार सिंह ,अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बिनोद यादव महामंत्री संजय कुमार यादव , उपमंत्री ओम प्रकाश चौहान ,अंगद यादव ,कृष्ण कुमार यादव ,गंगा प्रसाद ,सौरभ राय आदि के अलावा घरौंदी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले ग्रामीण उपस्थित रहे ।