बुधवार, 15 जनवरी 2025

: करेंट से बंदर की मौत,समाज सेवियों ने किया अंतिम संस्कार।||Azamgarh: Monkey died due to electric shock, social workers performed last rites.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
करेंट से बंदर की मौत,समाज सेवियों ने किया अंतिम संस्कार।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
    व्यूरो चीफ
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के के माहुल नगर के अंबारी रोड पर बुधवार दोपहर में खंभे में करंट उतरने से बंदर की मौत हो गई,और वह सड़क पर गिर पड़ा।उसके बाद इसकी सूचना वहां के निवासियों ने नगर पंचायत माहुल के कर्मचारियों को दिया,पर कोई भी कर्मचारी मृत बंदर को सड़क से हटाने नहीं आया।करीब दो घंटे बाद  समाजसेवी सुजीत जायसवाल के साथ नई उम्मीद सेवा समिति के लोग आए और विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ उस मृत बंदर को रामनामी कफ़न में उड़ा कर बरामदपुर पुल के पास मंजूषा नदी के तट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।नगर वासियों ने इस कार्य के लिए सुजीत जायसवाल की प्रशंसा किया।