आजमगढ़ :
कम्बल बांट कर मनाया बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
चीफ व्यूरो
दो टूक : आजमगढ़ जनपद माहुल नगर के वार्ड नं0 एक संतकबीर नगर और वार्ड नं0 9 सुबास चंद बोस नगर में कम्बल बांट कर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर नई उम्मीद सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा 50 महिलाओं को कंबल वितरित कर मायावती जी की लंबी उम्र की कामना की गई।
नई उम्मीद सेवा समिति इन दिनों क्षेत्र में ठंड से ठिठुर रहे लोगों के लिए भोजन और वस्त्र आदि वितरित कर रहीं।कम्बल वितरण करते हुए संस्था के प्रबंधक सुजीत जायसवाल आंसू ने कहा कि मानवता ही सेवा है। मायावती जी ने पूरे भारत में गरीब और दबे कुचले लोगों के लिए फर्श से लेकर अर्श तक ले जाने का कार्य किया। उन्होंने अंत में उनके लंबे जीवन की कामना की।
इस अवसर पर अशोक यादव,छुट्टन गुप्ता,राम मिलन अग्रहरि,अमित गौतम,रमेश राजभर आदि रहे।