आज़मगढ़ :
जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या,पट्टीदारों पर आरोप।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के ग़ालिबपुर गांव में सोमवार की देर रात जमीन के लिए दो पट्टीदारों के बीच मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है ।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना पवई के ग़ालिबपुर गांव निवासी लालू प्रसाद और उनके पट्टीदार रामकृपाल के बीच काफी दिनों से जमीन के लिए विवाद चल रहा था। सोमवार की देर रात करीब 11:00 बजे इसे लेकर दोनों लोगों के बीच कहा सुनी शुरू हुई जो मारपीट तक पहुंच गई। मारपीट में लालू प्रसाद 38 वर्ष पुत्र ससेनू की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पास केवल लडकिया होने के कारण उसके पट्टीदार उसका हिस्सा नही दे रहे थे । परिजनों का आरोप है कि पट्टीदार कहते थे कि तुम्हारे पास मात्र लड़कियां है ,लड़का पैदा कर लो हिस्सा तुम्हारा दे देंगे ।
ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। मारपीट के समय मृतक लालू प्रसाद की पत्नी लालिमा घर पर नहीं थी। वह मायके गई हुई थी। लालू प्रसाद के मौत की सूचना मिलने पर रात करीब 1:00 बजे घर पहुंची। मृतक लालू प्रसाद चार पुत्रियों के पिता थे। मृतक लालू प्रसाद मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उसकी मौत के बाद से पुत्रियों के सिर से पिता का साया छिन गया। वहीं थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मालूम पड़ रहा है । पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।