गुरुवार, 23 जनवरी 2025

आजमगढ़ : नेता सुभाष चन्द्र बोस की माहुल में मनायी गई जयंती।||Azamgarh : Neta Subhash Chandra Bose's birth anniversary was celebrated in Mahul.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
नेता सुभाष चन्द्र बोस की माहुल में मनायी गई जयंती।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ के माहुल नगर के वार्ड नं0 09 सुभाष चन्द्र बोस नगर के अहरौला रोड पर स्थित "केन्द्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत" के प्रधान कार्यालय पर गुरुवार को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा मनाई गई। 
इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर यादव ने नेता जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें भी उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। और जिस प्रकार उन्होंने आजाद हिंद फौज का निर्माण करके देश को आजादी दिलाया, उसी प्रकार हमें संगठित होकर के ऊंच नीच व छुआछूत को अपने समाज से मिटाना होगा द्वेष और ईर्ष्या को त्यागना होगा। मानव को मानव समझना होगा।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह ने कहा कि नेता जी वास्तव में हम सबके प्रेरणा स्वरूप हैं। हम सबको उनसे सीख लेकर एकता का परिचय देना चाहिए।
इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, हरिशंकर पाण्डेय, नरेन्द्र यादव, अंकेश, अजय निषाद, सोमेंद्र मिश्रा, संतोष त्रिपाठी एवं पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।।