आजमगढ़ :
अम्बारी में धूमधाम से निकाली गयी प्रभुश्रीराम की शोभायात्रा।
◆माहुल में भजन कीर्तन का हुआ आयोजन।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के अम्बारी फूलपुर मे बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित नव्य भव्य मंदिर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर बुधवार को फूलपुर तहसील के अंबारी बाजार में प्रभुश्रीराम की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गयीं । इस दौरान बाजार के चारो रोड पर प्रभुश्रीराम की शोभायात्रा को श्री राम ,लक्ष्मण ,माता सीता और हनुमान के अलावा देवों के देव महादेव की मनमोहक झांकी निकाली गयी । जयश्रीराम के जयकारे से पूरा अंबारी बाजार गूँज उठा । अम्बारी पाण्डेय के पूरा में वर्ष गांठ के अवसर पर भंडारा का आयोजन भी किया गया ।
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर माहुल नगर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया ।
फूलपुर तहसील के राधाकृष्ण मंदिर से प्रभुश्रीराम का रथ सजा धजाकर सरस्वती राधाकृष्ण इंटर कालेज की छात्राओं के साथ कलश यात्रा और शोभायात्रा निकाली गयीं । शोभा यात्रा पर प्रभुश्रीराम ,लक्ष्मण , माता सीता और हनुमान का मनमोहक झांकी के अलावा और देवो के देव महादेव की मनमोहक झांकी को पूरे अंबारी बाजार में भ्रमण कराया गया । शोभायात्रा को माहुल रोड , दीदारगंज रोड ,शाहगंज ,फूलपुर रोड पर भ्रमण कराया गया । वही अंबारी चौक पर देवो के देव महादेव के द्वारा अपने गणों के साथ मशाने की होली और शिव तांडव का जीवंत अभिनय किया गया । जिसे देखने लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ।
पेन्टर गुप्ता ,अरुण गुप्ता ,मंडल अध्यक्ष फूलपुर रत्नेश बिंद ,जिला कार्य समिति सदस्य दुर्गेश अग्रहरि, पूर्व मंडल अध्यक्ष नागेंद्र यादव हर्षित, रोशन , जयप्रकाश यादव इत्यादि लोग रहे । वही अम्बारी के पाण्डेय के पूरा में देर शाम भण्डारा का आयोजन किया गया । भण्डारा के आयोजन में अभिषेक पाण्डेय ,मारूति उपाध्याय, अजय राजभर ,सन्तोष पाण्डेय, राहुल पाण्डेय ,पंकज गुप्ता,भोला विश्वकर्मा,चंकी पाण्डेय ,प्रमोद विश्वकर्मा आदि रहे ।
नगर मे पूजा अर्चना और भजन कीर्तन का हुआ आयोजन।
अयोध्या में नवनिर्मित भव्य मंदिर में भगवान राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर बुधवार को माहुल में भजन कीर्तन किया गया।भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू के नेतृत्व में आयोजित इस भजन कीर्तन में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
नगर के शिवा जी चौक पर यह भजन कीर्तन दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। उसके बाद रात 12बजे इसका समापन हुआ। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे की ध्वनि से पूरा नगर गुंजायमान रहा। जैसे ही शाम हुई प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने की खुशी में लोग कीर्तन पंडाल के सामने नाचना गाना शुरू कर दिए और पटाखे छोड़ कर जश्न मनाया और प्रसाद लेकर घर गए।
इस अवसर पर विक्रांत पाण्डेय,भाजपा नेता संतोष पांडेय,हौसला प्रसाद पाण्डेय,राम मिलन अग्रहरि,संतोष सोनी,अशोक यादव,रमेश राजभर,राहुल मोदनवाल आदि रहे।