आजमगढ़ :
एसपी ग्रामीण ने माहुल पुलिस चौकी का किया निरीक्षण व्यापारीयों ने समस्या से कराया अवगत।।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के थाना अहरौला के पुलिस चौकी माहुल का सोमवार को एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने निरीक्षण किया इस दौरान सभी अभिलेखों का निरीक्षण किया। माहुल नगर के आये व्यापारीयों से विभिन्न मुद्दों को लेकर जानकारी प्राप्त किया ।
विस्तार:
एसपी ग्रामीण चिराग जैन से भाजपा नेता सुजीत जायसवाल ने माहुल के गर्ल्स कालेज और महाविद्यालय के बगल में शराब के ठेके के होने का मामला उठाया । जिससे कालेज में आने वाली छात्राओं को परेशानी होती है । माहुल में खुले में चौकी से थोड़ी दूरी पर मांस काटने और विक्री होती है। माहुल नगर पंचायत में प्रवेश व निकास के गेट पर अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जायें।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने अभिलेखों का निरीक्षण किया । माहुल चौकी पर बीते साल में कुल लगभग सात सौ शिकायत मिली है । माहुल चौकी को थाना बनाने का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने को कहा वही माहुल में हुए शराब कांड में भी व्यापारी से कोई समस्या तो नहीं है जानकारी ली। सुजीत जायसवाल आशू ने शिकायत की कि कुछ माह पहले की चोरी की घटना हुई । सीसीटीवी कैमरे खराब थे या फुटेज नहीं मिले। माहुल नगर पंचायत के चेयरमैन लियाकत अली से एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने माहुल नगर में अच्छी क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा । जिससे आपराधिक घटनाओं का पटाक्षेप हो सके। वही माहुल से महाकुंभ में जाने वाले रास्ते पर जाम की स्थिति न बने अहरौला थाना प्रभारी धमेंद्र शर्मा और पुलिस चौकी प्रभारी सुधीर सिंह को दिशा-निर्देश दिया।
इस मौके पर चेयरमैन लियाकत अली, सुजीत जायसवाल आशू, अमित सिंह,मुशीर खान, गोपाल गुप्ता, महेंद्र जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।