शनिवार, 18 जनवरी 2025

आजमगढ़ : युवक ने अपनाया मुस्लिम धर्म,आहत माता पिता पहुँचे थाने।||Azamgarh: Young man adopted Muslim religion, hurt parents reached the police station.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
युवक ने अपनाया मुस्लिम धर्म,आहत माता पिता पहुँचे थाने।।
परिजनों ने लगाया धर्म परिवर्तन कराने का आरोप।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
  व्यूरो चीफ
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर कस्बा के संतकबीर नगर निवासी पति-पत्नी ने कोतवाली में तहरीर दिया है कि हम लोग हिन्दू धर्म मानने वाले हैं। हमारा बेटा अपना नाम अनीस आजमी रख लिया है। जिससे हम लोगों को काफी आहत है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि अनिल सोनकर से पूछताछ की जा रही है । 

आरोप है कि अनिल सोनकर पुत्र बलकरन निवासी संतकबीरनगर वार्ड नम्बर 2 को पठान पुरवा फूलपुर देहात निवासी
शालाहुउद्दीन पुत्र अज्ञात ( पठान पुरवा)
मो आरिफ पुत्र मुनीर ( घड़ी वाले ) लोगों द्वारा दिये गए प्रलोभन में  मुस्लिम धर्म अपना लिया है। 
अनिल ने अपना नाम अनीस आजमी रख लिया है। वह नमाज भी पढ़ रहा है। वह टोपी पहनकर इंस्ट्राग्राम पर वीडियो भी अपलोड कर रहा है। अनिल के माता पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर हिन्दू धर्म की रक्षा करने की गुहार लगाई है। अनिल सोनकर के माता पिता ने अनिल और धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
 इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद ने बताया कि अनिल सोनकर से पूछताछ की गई है। वह अपना नाम बदलकर इंस्ट्राग्राम पर रील बनाता है। जिससे उसको मुश्लिम लोगों के अधिक लाइक और फ़ॉलोअर्स मिलते हैं। इसके बाद भी तहरीर में जिन दो लोगों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया है, जांच कर उनके खिलाफ विधि संगत कार्रवाई की जाएगी। वही फूलपुर की पुलिस अनिल उर्फ अनीस से  पूछताछ कर रही है ।