शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

गोण्डा- बैंककर्मी बन बेरोजगार युवाओं से की लाखों की ठगी, एसपी के आदेश पर इटियाथोक थाना मे केस दर्ज

शेयर करें:
गोण्डा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में बैंक का सीएसपी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घटना कोतवाली इटियाथोक अंतर्गत ग्राम कर्मडीहकला केवटनपुरवा से जुड़ी है। यहां के निवासी अमरेश कुमार शुक्ला व सर्वेश कुमार शुक्ला की तहरीर व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता क़ी धाराओं के तहत एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। 

दिए हुए तहरीर में कहा गया है कि दोनों युवकों ने भारतीय स्टेट बैक क़ी सीएसपी के लिए आवेदन किया था। जिसपर आरोपी फरहीम ने युवकों के पास फोन करके अपने क़ो बैक का कर्मचारी बताते हुए सीएसपी के संबंध में मिलने के लिए कहने लगा। दोनों युवक उससे मिले औऱ दोनों युवकों से उसने एक लाख 15 हजार 800 रुपये जरिये बैक ट्रांसफर लेकर आईडी भी ले लिया। दो चार दिन बीतने के बाद युवकों ने जरिये फोन सम्पर्क किया तो उसने जीएसटी के नाम पर 20 हजार रुपये औऱ मांगने लगा। रुपये देने से मना करने पर उसने सीएसपी देने से भी मना कर दिया। युवकों ने ठगी किये गये रुपये क़ो वापस दिलाते हुए आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने क़ी मांग क़ी है।

मामले मे पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता क़ी धारा 318 (2) व 316 (2) के तहत फरहीम खान नामक व्यक्ति समेत दो अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।