गोण्डा- बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक में तीन दिवसीय स्वर्गीय लक्ष्मण शरण मौर्य रात्रि बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन अवसर पर शुक्रवार देर शाम को विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। साथ ही क्षेत्रीय पत्रकारो को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व आयोजन समिति के पदाधिकारियों के द्वारा अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।आयोजक मंडल के जितेंद्र मौर्य व गुलाब तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया की जूनियर सिंगल के जतिन विनर व कपीस चौधरी रनर रहे। जूनियर डबल मे अर्श व रिहाँन विनर और श्रीकान्त सोनी व अंश तिवारी रनर रहे। सीनियर सिंगल मे गुलाब तिवारी विनर और पिंटू सोनी रनर रहे। इसी प्रकार सिनियर डबल मे रमापति पांडे और अजय सिंह विनर तथा प्रभाशु व अशित रनर रहे।
बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य पीडी मिश्र ने कहा की खेल हमारे अभिन्न अंग है। इस आयोजन का उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देने के साथ क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारना है। कार्यक्रम के आयोजक जितेंद्र मौर्य ने बताया कि उनके पिता स्व0 लक्ष्मण शरण मौर्य का खेलो से बहुत लगाव था और वह बैडमिंटन खेलना अधिक पसंद करते थे। उन्होंने वर्ष 2002 में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन शुरू कराया था। उन्हीं की स्मृति में पिछले 7 वर्षों से यहाँ कॉलेज प्रांगण में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन लगातार कराया जा रहा है।