गोण्डा- कोतवाली नगर में अल्पसंख्यक विभाग के दो जिम्मेदारों यानी तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व लिपिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुवा है। दरअसल, मदरसों के भौतिक व स्थलीय सत्यापन के दौरान मिली गड़बड़ी को लेकर यह कार्रवाई की गई है। बताया जाता है की गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के पत्र पर यह कार्रवाई हुई है। यह पूरा प्रकरण गोण्डा जनपद के मदरसों से जुड़ा हुवा है। प्रभारी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन धनंजय सिंह ने कोतवाली गोण्डा नगर में अल्पसंख्यक विभाग के दो जिम्मेदारों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया है। इसमें तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह निवासी ग्राम देवरा थाना गोसांईगंज जनपद अयोध्या व कनिष्ठ लिपिक शमीम अहमद निवासी मुन्नन खां चौराहा निकट सद्भावना पलिस चौकी का नाम शामिल है।
अधिकारी द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है की गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह द्वारा वर्ष 2018 में पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निवारण संगठन क़ो पत्र भेजा गया था। इसमें जनपद गोंडा के अल्पसंख्यक विभाग में संगठित भ्रष्टाचार व्याप्त होने की शिकायत क़ी गई थी। पत्र में कहा गया था क़ी जिले में 870 मदरसे पंजीकृत है, जिसमे 350 मदरसों क़ी मान्यता कागजों में दिखाकर करीब 800 शिक्षकों का मानदेय कई वर्षों से निकाले जाने का आरोप लगाया गया था।
इसी के मद्देनजर जिले में अनियमित तरीके से मदरसों क़ी मान्यता देने व कई वर्षो तक फर्जी शिक्षकों क़ो मानदेय दिलाने वाले अधिकारी व लिपिक के विरुद्ध यह कार्रवाई की गयी है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा जांच किये जाने पर पाया गया कि अप्रैल 2013 से मई 2015 तक अमरजीत सिंह अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे। उन्होने अपने कार्यकाल में तत्कालीन कनिष्ठ लिपिक शमीम अहमद से मिलीभगत कर अवैध लाभ अर्जित करते हुए मदरसों क़ी मान्यता दिलाने सहित कई अन्य कार्य कराये।
इसमें 357 मदरसों क़ी पत्रावलियों क़ी सूची निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग क़ो प्रेषित किया जाना पाया गया। लेकिन मूल डिस्पैच रजिस्टर से मात्र 58 पत्रावलियों का मिलान होना पाया गया। यही नहीं बल्कि 357 मदरसों का भौतिक व स्थलीय सत्यापन करने पर 126 मदरसे मौके पर नहीं मिले। इस बावत अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पश्चिमी राधेश्याम राय ने कहा की मदरसों के संचालन में भ्रष्टाचार व अनियमितता करने के संबंध में थाना कोतवाली गोण्डा नगर पर दोनों लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुवा है।