बुधवार, 15 जनवरी 2025

गोण्डा- जनकल्याण हेतु इटियाथोक के बाबा संतोषी की मासिक खड़ेश्वरी उपासना शुरू

शेयर करें:
गोण्डा- जनकल्याण हेतु इटियाथोक विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंहवापुर के शनिदेव मंदिर प्रमुख बाबा संतोषी दास मकर संक्रांति से एक माह की उपासना शुरू किये है। एक माह बाद इसका समापन होगा और हवन व भण्डारे का आयोजन होगा। करीब 50 साल के आयु के बाबा संतोषी ने बताया की हरसाल वह जनवरी मे मासिक खड़ेश्वरी उपासना शुरू करते है। इस दौरान वे दिन-रात खड़े ही रहते है, या फिर आस-पास दिन में खड़े-खड़े होकर आस पास टहल घूम लेते है। रात्रि में बांस के बल्लियों के सहारे ये खड़े मुद्रा में झपकी भी लेते है। इस एक माह में वे कभी भी बैठते या लेटते नहीं है। इस एक माह मे वह भोजन नहीं करते है और उनको अनेक प्रकार की शारीरिक दिक्कते भी आती है।

गौरतलब है की जनकल्याण को लेकर लोग अनेक, तरह के तप, पूजा और उपासना आदि करते है। इसी प्रकार यह बाबा जनवरी महीने में हर साल एक माह तक कठिन खड़ेश्वरी उपासना करते है।इस कठिन उपासना के दौरान दुबले पतले और शरीर से अति कमजोर बाबा भोजन नहीं करते है और उनको अनेक प्रकार की शारीरिक दिक्कते भी आती है। बाबा के दोनों पैरो में इस उपासना के वक्त काफी सूजन भी आ जाती है। एक माह के इस उपासना के वक्त बाबा भोजन नहीं करते है और वह दूध, दही, चाय, फल आदि का ही आहार करते है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की ख़ास रिपोर्ट।।