गुरुवार, 16 जनवरी 2025

गोण्डा- श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का चाय पर चर्चा कार्यक्रम जिलाध्यक्ष केएन वर्मा के अध्यक्षता मे हुआ संपन्न

शेयर करें:
गोण्डा- उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन तहसील मनकापुर, जनपद गोण्डा की बैठक 16 जनवरी को मसकनवा के राजा फार्म हाउस में जिलाध्यक्ष कैलाशनाथ वर्मा की अध्यक्षता व तहसील अध्यक्ष शोभ नाथ पांडे के मौजूदगी में सम्पन्न हुई। नववर्ष के उपलक्ष्य में अनेक पत्रकार साथी सदस्यों ने जिलाध्यक्ष और तहसील अध्यक्ष को पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। वहीं नई सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों को जिलाध्यक्ष ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। सभी सदस्यों को नववर्ष की बधाई दी गई व परिचय पत्र और आपदा राशि पर चर्चा की गई। इस दौरान सभी ने अपने अपने विचार व सुझाव भी व्यक्त किये।

बैठक में जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया कि यह तीसरी चाय पर चर्चा है, इसके पूर्व हाल मे ही सदर तहसील अंतर्गत इटियाथोक बाजार मे आसपास क्षेत्र के पत्रकारों के साथ चाय पर चर्चा की हुई थी। इसके बाद कटरा बाजार में और अब आज तहसील मनकापुर के राजा फार्म हाउस मसकनवा में चाय पर चर्चा की गई है।

आज के चर्चा में अशफाक अहमद, श्याम बाबू कमल, संजय वर्मा, राकेश कुमार, रामकुमार मिश्रा, पूरन चंद गुप्ता, मानिक राम वर्मा, अनवारूल हसन, संदीप कुमार गुप्ता, मोहम्मद खालिद, संजय कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गौड़, आरपी सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अंकित कुमार, दुर्गा सिंह पटेल, सुनील कुमार वर्मा, अरुण त्रिपाठी, सतीश वर्मा वहीदुल्लाह, अकबर अली, कृष्णगोपाल शर्मा, दिव्यांशु, प्रमोद शर्मा सहित करीब चार दर्जन पत्रकार सदस्य मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।