देवीपाटन मण्डल गोण्डा- जनपद गोण्डा में सालपुर पाठक के निवासी शिवकुमार मौर्य द्वारा की गई शिकायत पर आयुक्त देवीपाटन मंडल ने पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, शिवकुमार मौर्य ने आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील को दिये अपने शिकायती पत्र में बताया कि उनका पुत्र अमरेश मौर्य हाईस्कूल का छात्र है। वह 6 जनवरी को अपनी चाची का इलाज कराकर बाईक से गोण्डा से घर वापस जा रहा था।
इसी बीच कटहाघाट- डेहरास मार्ग पर मुरावनपुरवा के पास पिकप गाड़ी संख्या यूपी 43 बीटी-0477 ने तेज रफ्तार से और गलत साइड से लहराते हुए आकर बाईक में ठोकर मार दी। इसमे वह गिर गया और उसका दायां पैर दो खण्डों में टूट गया। उन्होंने इस घटना के बावत नगर कोतवाली में लिखित तहरीर दी जिसपर पिकप गाड़ी को कोतवाली लाया तो गया किन्तु न अभियोग पंजीकृत किया गया और न ही कोई कार्रवाई की गई।