गुरुवार, 23 जनवरी 2025

गोण्डा- उत्कर्ष फाउंडेशन के उपाध्यक्ष प्रो श्रीप्रकाश मिश्र को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के शिक्षा संकाय अध्यक्ष बनाये जाने पर लोगो ने दी बधाई

शेयर करें:
गोण्डा- उत्कर्ष फाउंडेशन के उपाध्यक्ष प्रो श्रीप्रकाश मिश्र को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के शिक्षा संकाय अध्यक्ष बनाये जाने पर संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित अन्य शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ रामानन्द तिवारी ने प्रो मिश्र को अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया एवं उन्हे बधाई दिया। इस अवसर डॉ तिवारी ने कहा कि हम सभी के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि हमारे संस्था के उपाध्यक्ष को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का डीन बनाया गया। प्रोफेसर डॉ श्रीप्रकाश मिश्र एक वरिष्ठ शिक्षाविद हैं जो महारानी लाल कुंवरि महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। आपके सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के डीन बनने से विश्वविद्यालय के शैक्षिक एवं अनुसन्धान कार्यों में गुणात्मक उन्नति होगी। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक डॉ ओपी मिश्र, अध्यक्ष सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष सीमा मिश्र, संजीव सिंह प्रधानाचार्य बाल आदर्श विद्यालय बलरामपुर, नरेंद्र मिश्र, उमाशंकर शुक्ल, विजय शुक्ल, राकेश चतुर्वेदी, मोहनीश, पाठक, रमेश, मनोज, गौरव तिवारी, अमित तिवारी तथा अन्य शिक्षकों एवं पदाधिकारियों व समाजसेवियों नें बधाई देकर प्रसन्नता व्यक्त किया।