गोण्डा- जिले के इटियाथोक क्षेत्र मे अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पार कर रही मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद जब तक आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तबतक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक इटियाथोक थाना क्षेत्र के नउवागांव निवासी अछिता (4) पुत्री अवधेश तिवारी गुरुवार शाम को गोंडा बलरामपुर राजमार्ग को पारकर अपने घर की तरफ आ रही थी। इसी बीच रोड पर आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात चौपहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे मे मासूम बच्ची सड़क से काफी दूर जा गिरी और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना से घर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि मामले में पीड़ित के तरफ से कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।