गोण्डा- राष्ट्रीय छात्र पंचायत ने 2 जनवरी से गोण्डा से युवा संवाद यात्रा का प्रारम्भ किया है। छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडे ने बताया की उप्र के सभी जिलों में युवा संवाद यात्रा होगी और इस दौरान छात्रों की समस्या को सुनकर उसका समाधान कराने का प्रयास होगा। इस क्रम मे युवा संवाद यात्रा के दूसरे दिन 3 जनवरी को यह टीम गोण्डा जनपद के मुजेहना क्षेत्र अंतर्गत एस.एस.पी. पब्लिक कान्वेंट स्कूल शुकुलपुर में मौजूद रही और यहाँ पर छात्रों से संवाद किया गया।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पाण्डेय ने कहा कि युवा संवाद कार्यक्रम का आज यह दूसरा दिन है। इस कार्यक्रम में शैक्षिक व सामाजिक जो भी आप सभी के मन में प्रश्न हो आप लोग पूछ सकते हैं। उन्होंने सभी युवाओं से इस मुहिम मे जुड़ने के लिए अपील किया। श्री पांडे ने बताया की यहाँ छात्रों द्वारा स्कॉलरशिप, शिक्षा में गुणवत्ता, छात्राओं की सुरक्षा के सम्बन्ध मे प्रश्न किए गए। इसका जवाब देते हुए उन्हें बताया गया कि हम इन सभी मुद्दों को लखनऊ में जिम्मेदारो के समक्ष रखेंगे।
साथ ही स्कूल के प्रबंधक वीरेंद्र श्रीवास्तव ने स्टाफ समेत यहाँ बैठक कर शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर भी छात्र पंचायत के टीम को अवगत कराया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक राजेश मौर्य, दीनानाथ वर्मा, शुभम तिवारी, सतीश मिश्रा, सूरज शुक्ला, रंजीत पाण्डेय, अमित तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।