गोण्डा- थाना क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत जगदीशपुर संपत्ति गाँव के निवासी राम सुमिरन यादव ने शनिवार को थाना इटियाथोक मे आयोजित समाधान दिवस मे अपने गाँव के देवस्थान पर हुए कब्जे के फोटोग्राफ सहित शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने देवस्थान से कब्ज़ा हटवाने की गुहार लगाई है। दिए पत्र मे कहा है की उन्होंने अपने खेत के सामने पश्चिम तरफ बने देवस्थान को बीते 30 अक्तूबर 2020 को अतिक्रमण मुक्त कराया था। जिसका कुछ अंश गाटा संख्या 203 और कुछ अंश 138 में है। इसको राजस्व टीम और पुलिस प्रशासन द्वारा उन दिनों अतिक्रमणमुक्त किया गया था। अब 4 साल बाद उस देवस्थान को बनवाने के लिए जैसे ही मैने ईट और गिट्टी मगवाया वैसे ही गाँव के कुछ दबंग भूमाफिया उस देवस्थान के सामने घूर लगा दिया है और कन्डा की पथाई करने लगे है तथा गाय आदि भी बाँधने लगे है। गाय बाँधने से देवस्थान के सामने का खड़ंजा भी उखड़ गया है।
पत्र मे कहा है की जब मैने कब्जेदार को कब्ज़ा हटाने को कहा तो उन्होने कहा की मैं यह नहीं हटाऊँगा यह मेरा है और न ही मै देवस्थान को बनने दूंगा तुम्हे जो करना है वह कर लो। राम सुमिरन ने पत्र मे आगे कहा है की मुझे देवस्थान पर एक नल लगवाना है तथा देवस्थान का बुनियाद भरकर खड़ंजा तक मिट्टी पाटकर उसपर ईट जमवाना है। इसलिए सार्वजनिक देवस्थान को कब्जामुक्त करवाकर भूमाफियाओं के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाय।