शुक्रवार, 31 जनवरी 2025

गोण्डा- इटियाथोक पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों के घर चस्पा किया नोटिस व हुई डुग्गी मुनादी, हाजिर न होने पर होगी कुर्की की कार्रवाई

शेयर करें:
गोण्डा- फरार चल रहे दो आरोपियों के घर थाना इटियाथोक पुलिस ने शुक्रवार को धारा 82 का नोटिस चस्पा किया है और डुग्गी मुनादी की गई है। हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई की जायेगी। यह जानकारी देते हुए थाना के प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि कुकुरिहा पंचायत के तीतगांव करुवापारा व सिसई बहलोलपुर के तिन्नातारी गांव में मुनादी कराकर आरोपियों को एक माह के भीतर पुलिस या फिर कोर्ट में आत्मसमर्पण करने का संदेश नोटिस के माध्यम से दिया गया है। बताया कि कुकुरिहा पंचायत के तीतगांव करुवापारा निवासी शिव बहादुर पुत्र माता प्रसाद के खिलाफ धारा 506, 323, 342 आईपीसीसी व सिसई बहलोलपुर पंचायत के तिन्नातारी निवासी सहजराम पुत्र भभूति के विरुद्ध धारा 4/10, 3/28 फारेस्ट एक्ट के तहत केस दर्ज है। दोनों आरोपी उपरोक्त केस में काफी दिनों से फरार चल रहे है। न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को उ0नि0 शंभू तिवारी व कांस्टेबल अमित तिवारी के द्वारा 82 की कार्रवाई आरोपियों के घर पर की गई। दोनों के घरो पर धारा 82 सीआरपीसी की आदेशिका चस्पा किया गया और गांव में नियमानुसार डुग्गी मुनादी भी कराई गई है। एक माह के भीतर हाजिर नहीं होने पर दोनों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।