गोण्डा- जिले के इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामो में खास अभियान के तहत इन दिनों फार्मर रजिस्ट्री का कार्य तेजी से चल रहा है। खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पांडे, सहायक विकास अधिकारी पंचायत गिरिजेश पटेल व सहायक विकास अधिकारी कृषि मजहर हुसैन ने इसका जायजा लिया। ब्लॉक मुख्यालय सभागार में ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायकों एवं रोजगार सेवकों को फार्मर रजिस्ट्री करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। खंड विकास अधिकारी श्री पांडे ने बताया गया कि क़ृषि योजनाओ का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री करवाना किसान भाइयों के लिए बहुत ही जरूरी है। किसान भाई अपने नजदीकी सीएससी या अपने पंचायत सहायक, रोजगार सेवक एवं कृषि विभाग व लेखपाल के माध्यम से भी फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं।