शुक्रवार, 3 जनवरी 2025

गोण्डा- फार्मासिस्टों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन, सौपा मांगपत्र

शेयर करें:
गोण्डा- डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उप्र के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर फार्मासिस्टो ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए देवीपाटन मंडल के अपर निदेशक स्वास्थ्य को ज्ञापन सौपा। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सालिकराम त्रिपाठी के अगुवाई में सम्पूर्ण जनपद के जिला चिकित्सालय, सीएचसी, पीएचसी के सभी फार्मासिस्टों ने अपर निदेशक स्वास्थ्य कार्यालय के सामने फार्मासिस्टों के विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने बताया कि फार्मासिस्ट के 24 बिंदुओं पर मांग की गई है। इसमें फार्मासिस्ट के पद नाम बदलने, ब्लड बैंक में नियुक्त फार्मासिस्ट के कार्य निर्धारित करने, फार्मासिस्ट के पदोन्नति की प्रक्रिया में बदलाव करने समेत अन्य कई बिंदुओं पर मांग की गई है। पूर्व मंडल प्रवक्ता सुधांशु मिश्र ने बताया कि जिले में बने सभी सरकारी अस्पतालों में खाली पड़े पदों पर फार्मासिस्टों की नियुक्ति की जाए, प्रत्येक ट्रामा सेंटर में फार्मासिस्ट के तीन और चीफ फार्मासिस्ट के दो पदों का मानक बनाकर पद सृजित किये जाए। कुलदीप मणि त्रिपाठी ने बताया कि फार्मासिस्ट की मांगें पूरी नहीं हुई तो 30 जनवरी को स्वास्थ्य निदेशक के यहां धरना प्रदर्शन किया जाएगा, फिर भी कोई विचार नहीं किया जाएगा तो पूरे प्रदेश में बड़े आन्दोलन किए जाएंगे।

इस दौरान सालिकराम त्रिपाठी, घनश्याम पांडेय, सुधीर शुक्ला, मनीष उपाध्याय, अवधेश त्रिपाठी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, प्रदीप ओझा, सुधाकर पांडेय, अब्दुल खालिक सहित तमाम फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।