सोमवार, 6 जनवरी 2025

गोण्डा- फार्मर रजिस्ट्री के बगैर अब किसानों को नहीं मिलेगा कोई लाभ, इटियाथोक क्षेत्र के जनसेवा केंद्रों पर पहुँच रहे किसान

शेयर करें:
गोण्डा- अगामी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त एवं अन्य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु अब सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया है। सभी किसान भाई अपने नजदीकी कामन सर्विस सेंटर /जनसेवा केन्द्र पर जाकर जल्द से जल्द फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण करा लें। जिससे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से उन्हें मिलता रहे। यह जानकारी देते हुए इटियाथोक ब्लॉक मे तैनात सहायक विकास अधिकारी कृषि मजहर हुसैन ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री आईडी हासिल कर लेने वाले किसानों को ही किसान सम्मान निधि की अगली किस्त मिलेगी। साथ ही, फसल बीमा, आपदा राहत, सब्सिडी पर बीज, खाद, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी, बैंक लोन और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी सभी सुविधाएं इसे कराने के बाद ही मिल पाएंगी।

आपको बता दे की क्षेत्र के ग्रामो में अभियान के तहत इन दिनों फार्मर रजिस्ट्री का कार्य तेजी से चल रहा है। खंड विकास अधिकारी सत्यप्रकाश पांडे ने बताया कि क़ृषि योजनाओ का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री करवाना किसान भाइयों के लिए बहुत ही जरूरी है। किसान भाई अपने नजदीकी कामन सर्विस सेंटर या अपने पंचायत सहायक, रोजगार सेवक एवं कृषि विभाग व लेखपाल के माध्यम से भी फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं।

एडीओ पंचायत गिरिजेश पटेल ने बताया की जगह जगह चल रहे इस कार्य का जायजा भी हम सबके द्वारा लिया जा रहा है। उन्होंने बताया की ब्लॉक मुख्यालय सभागार में हाल मे ही ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायकों एवं रोजगार सेवकों को फार्मर रजिस्ट्री करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है। बता दे की इन दिनों फार्मर रजिस्ट्री का कार्य जगह जगह जारी है। इसके लिए जनसेवा केंद्रो पर किसान प्रतिदिन पहुँच रहे हैँ। जनसेवा केंद्र चुरिहारपुर के संचालक अमर दूबे ने कहा की नेटवर्क की काफी दिक्कत है, इस वजह वेबसाइट नही चल पा रही है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की ख़ास रिपोर्ट।।