गोण्डा-- इटियाथोक पावर हाउस से संचालित ईस्ट फीडर पर 15 जनवरी को पुरे दिन विजली न मिलने से हजारों लोग परेशान रहे। अब शाम को एक बार फिर लाइन खराब बताकर विभागीय जिम्मेदार मौन बने है। उपभोक्ताओ ने बताया की पुरे दिन लाइन खराब थी और मरम्मत का कार्य हुवा। शाम को महज कुछ मिनट बिजली रही और उसके बाद रोस्टिंग हो गई। उसके बाद ज़ब रोस्टिंग ख़त्म हुई तो कस्बे मे पांडे बाजार के पास तार और पोल टूटने की बात बताई गई। पावर हाउस पर तैनात एसएसओ ने बताया की शाम 19:10 बजे पांडे बाजार के पास 11000 वोल्ट का पोल टूट गया है और तार रोड पर पड़ा है। सुरक्षा के मद्देनजर लाइन को बंद रखा गया है। जेई अजय कुमार गुप्ता ने बताया की गन्ने के वाहन के चपेट मे आकर तार व पोल गिर गया है। बता दे की ईस्ट फीडर पर हजारों उपभोक्ता मौजूद है और क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामो को यहाँ से विजली मिलती है। पिछले कई घंटो से इलाके मे विजली न रहने से जहाँ लोग परेशान है वहीँ जगह जगह लगे मोबाइल टाबर भी विजली के बगैर हांफ रहे है और बेहतर नेटवर्क नहीं दे पर रहे है। कुल मिलाकर क्षेत्र के हजारों लोग हलकान व परेशान है जिनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है।।