गोण्डा- जिले के इटियाथोक विकासखण्ड के एक ग्रामसभा मे गलत तरीके से पंचायत सहायक के पद पर एक आवेदक के चयन की प्रक्रिया पूर्ण किये जाने को लेकर हंगामा मचा हुआ है। स्थानीय वार्ड के निर्वाचित सदस्य ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से करते हुए बगैर प्रचार प्रसार किये गोपनीय तरीके से कागजी कार्रवाई पूर्ण किये जाने का गंभीर आरोप जिम्मेदारो पर लगाया है। पूरा मामला कुकरिहा ग्राम पंचायत का है। वार्ड संख्या 12 के निर्वाचित सदस्य सूर्यकान्त वर्मा पुत्र भीखीराम ने आलाधिकारियों को दिए हुए पत्र मे कहा है की उनके ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान / सचिव द्वारा पंचायत सहायक पद के चयन हेतु ग्रामसभा में बिना प्रचार प्रसार / डुग्गी मुनादी किये गुप-चुप तरीके से मिलीभगत करके सिर्फ एक आवेदन फार्म दिलीप वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा का स्वीकार कर लिया गया है। ऐसी दशा मे जहां एक ओर अन्य ग्रामवासी इस पद से वंचित हो गये, वहीं दूसरी ओर चयन मे घोर अनियिमतता की गयी है। शिकायतकर्ता ने प्रकरण की जांच पड़ताल करते हुए अनियमित तरीके से किये गये चयन प्रक्रिया को निरस्त कर पुनः प्रचार प्रसार कराकर नियमानुसार इक्छुक ग्रामवासियों का आवेदन प्राप्त कर चयन किये जाने हेतु निवेदन किया है। बीडीओ सत्यप्रकाश पांडेय व एडीओ पंचायत गिरिजेश पटेल ने संयुक्त रूप से कहा की सभी कागजी प्रक्रिया नियमानुसार पूर्ण कर जिले पर भेज दिया गया है। दोनों अधिकारियों ने शिकायती पत्र मे लगाए गए आरोप को बेबुनियाद और फर्जी बताया है।