लखनऊ :
BSF जवान के घर से बच्चे की मंहगी साईकिल चोरी,रिपोर्ट दर्ज।
◆दो माह के अन्दर दो बार हो चुकी है चोरी।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के एलडीए कालोनी में रहने वाले एक बीएसएफ जवान के घर से चोरो ने दो माह में दो नई साईकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी करतूत सीसी कैमरे में कैद हुई है तहरीर मिलने पर कृष्णा नगर पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी।
विस्तार :
कोतवाली कृष्णा नगर प्रभारी निरीक्षक पी के सिंह ने बताया कि 199 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल में एएसआई पद पर तैनात अभिषेक त्रिवेदी की पोस्टिंग वर्तमान में भारत बंग्लादेश बार्डर पर त्रिपुरा में नियुक्त है और उनका परिवार एलडीए कालोनी के सेक्टर डी-1 में रहता है बच्चे सीएमएस स्कूल में पढ़ते है। जवान के अनुसार बीते 29 नवम्बर को उनके घर से साईकिल चोरी हुआ था जिसकी शिकायत उन्होंने ईमेल द्वारा कृष्णा नगर पुलिस से किया था लेकिन उक्त मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया जिसके पश्चात उन्होंने दिसम्बर माह में पुनः नई साईकिल खरीदी लेकिन एक माह में ही चोरो ने पुनः पूर्व के भांति ही साईकिल चोरी कर लिया जिसका स्पष्ट फुटेज सीसी कैमरे में कैद हुआ है। कृष्णा नगर पुलिस ने जवान की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर फुटेज आधार पर चोरो की तलाश में जुटी है।