सोमवार, 13 जनवरी 2025

लखनऊ : चिनहट क्षेत्र मे बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी,घटना CCTV में हुई कैद।||Lucknow : Theft by breaking the lock of a closed house in Chinhat area, incident captured in CCTV||

शेयर करें:
लखनऊ
चिनहट क्षेत्र मे बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी,घटना CCTV में हुई कैद।
दो टूक : लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र मे बीती रात बेखौफ चोरो ने एक मकान का तालातोड़कर घर मे घुसे चोरो ने घर मे रखे लाखों की कीमती जेवरात एवं नगदी चोरी कर ले गए। पूरी घटना CCTV में कैद हुई है। इसमें चार लड़के घर के बाहर टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं और कुछ देर बाद घर के अंदर घुस जाते है घटना की जानकारी होने पर मकान मालिक की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर CCTV की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।
विस्तार :
 राजधानी पुलिस ने लोगों की जान माल की सुरक्षा करने के तमाम दावे कर रहती है लेकिन यह दावे धरातल से कोसों दूर है। चिनहट थाना क्षेत्र अनन्त लोक कालोनी गनेशपुर में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए नकदी, इलेक्ट्रॉनिक सामान और ज्वैलरी पर हाथ साफ कर ले गए। पूरी घटना पास के मकान मे लगे CCTV में कैद हो गई।
बता दे राजेश कुमार यादव निवासी-अनन्त लोक कालोनी गनेशपुर चिनहट लखनऊ ने स्थानीय थाने मे तहरीर देते हुए बताया की दिनांक 13.01.2025 देर रात्रि में समय करीब 01.50 बजे से लेकर 02.10 बजे के बीच में अज्ञात लोगों ने घर का ताला तोड़कर उसके मकान मे रहने वाले किराए दार के रखे कीमती जेवरात, 4500/-रूपये नगद व जरूरी कागजात को चोरी कर ले गए है पूरी घटना पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई है।
थाना चिनहट पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरो की तलाश मे जुटी है।