गुरुवार, 9 जनवरी 2025

लखनऊ :ताला तोड़ घर में घुसे बदमाशों की तोड़फोड़, घटना CCTV कैमरे मे हुई कैद।||Lucknow:Miscreants broke into a house and vandalised it; the incident was captured on CCTV camera.||

शेयर करें:
लखनऊ :
ताला तोड़ घर में घुसे बदमाशों की तोड़फोड़, घटना CCTV कैमरे मे हुई कैद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र के ओमनगर स्थित बंद मकान का ताला तोड़ अज्ञात व्यक्ति मकान में घुसे और विद्युत कनेक्शन का तार काटने के साथ साथ घर के अन्य सामानों की तोड़फोड़ की । पड़ोसी से घर का ताला टूटने की सूचना पाकर लखनऊ पहुंची पीड़िता ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो बदमाशों की करतूत कैद मिली । पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर बुधवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार : 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आलमबाग क्षेत्र के ओमनगर में रहने वाली अपूर्वा मिश्रा वर्तमान में अपने बीमार पिता व बीमार भाई व माँ की देखभाल के लिए गाजियाबाद के गोविंदपुरम में रहती है । अपूर्वा के पिता ने वर्ष 2022 आलमबाग के ओमनगर स्थित मकान को बेटी अपूर्वा के नाम पर कर दिया था । पीड़िता के अनुसार पडोसी ने उन्हें फोन कर मकान का ताला टूटा होने की जानकारी दी । पड़ोसी से मिली सूचना पर वह बीते 5 दिसम्बर को लखनऊ पहुंच कर अपूर्वा ने देखा कि उनके मकान के जीने, गेट व चैनल गेट में लगा ताला टूटा हुआ था ।मकान में लगे बिजली के मीटर का तार काटा हुआ था और पानी की टंकी भी टूटी हुई थी । पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके की जाँच कर पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला तो बीती 30 दिसम्बर की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति तोड़फोड़ करता दिखाई दे रहा है जबकि एक व्यक्ति घर के अंदर घुसता हुआ दिखाई दे रहा है । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीड़िता ने स्थानीय थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध लिखित शिकायत दी पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।