लखनऊ :
सनसनी खेज:CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड,मचा हड़कंप।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र सीआरपीएफ कैंप में गुरुवार सुबह एक जवान ने सर्विस रायबल से अपने सिर पर गोली मारकर लिया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लहूलुहान जवान को आनन-फानन मे केजीएमयू ट्रामा पहुचाया जहाँ डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों को पुलिस ने घटना की जानकारी देकर छानबीन मे जुट गई।
विस्तार :
मूल रूप से बिहार राज्य के जनपद छपरा के रहने वाला 36 वर्षीय उपेन्द्र कुमार सिंह थाना आशियाना क्षेत्र राम मनोहर लोहिया विधि संस्थान के सामने केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 93 बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे । सीआरपीएफ जवान उपेन्द्र कुमार सिंह ने गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे अपने कैंप में सर्विस रायफल से मार लिया गोली की आवाज सुनकर पहुचे साथी जवानो ने मामले की सूचना अपने अधिकारियों के साथ आशियाना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल जवान को इलाज के लिए केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। और जवान के परिजनों को दी। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सीआरपीएफ जवान उपेन्द्र कुमार सिंह हाल ही मे हिमांचल प्रान्त से ट्रांसफर होकर लखनऊ आए हुए थे अपने पीछे पत्नी रुबी देवी,बड़ा बेटे ऋषिकेश 14 वर्ष छोटा बेटा उज्ज्वल 11 वर्ष को छोड़ गए है इनका प्रोमोशन होने वाला था और ट्रेनिंग पर जाने वाले थे।।
मोबाइल पर पत्नी से विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम :
सीआरपीएफ की 93वीं बटालियन में तैनात सिपाही उपेन्द्र सिंह ने वर्ष 2012 में नौकरी ज्वाइन किया था । परिवार में पत्नी रूबी देवी और दो नाबालिग बेटे रितिकेश और उज्ज्वल बिहार में ही रहते हैं । सूत्रों की माने तो रिश्तों को लेकर जवान और पत्नी के मध्य हमेशा विवाद बना रहता था । गुरुवार सुबह भी ड्यूटी के दौरान फोन पर पत्नी से बात चीत के दौरान विवाद हुआ था जिसके बाद जवान ने खुद को गोली मार ली ।