बुधवार, 22 जनवरी 2025

लखनऊ :मकान बेचने के नाम पर लाखों की ठगी, DGP के आदेश पर FIR दर्ज।||Lucknow: Fraud of lakhs in the name of selling a house, FIR registered on the orders of DGP.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मकान बेचने के नाम पर लाखों की ठगी, DGP के आदेश पर FIR दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के चिरैया बाग वृन्दावन योजना मे रहने वाले से मकान के नाम पर लाखों रुपये की जालसाजी मामले मे डीजीपी के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
विस्तार : 
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडित विमल यादव चिरैयाबाग पीजीआई लखनऊ मे परिवार के साथ रहते है।
पीडित विमल कुमार की माने तो देवेश्वरी पत्नी दिनेश नवानी निवासिनी-2ए/142, वृन्दावन कालोनी रायबरेली रोड, लखनऊ से
वृन्दावन योजना सेक्टर 20 मे मकान संख्या 143 खरीदने का सौदा सत्ताई लाख रुपये मे तैय हुआ था। और जिसके सम्बंध मे सहमति से दिनांक 28.07.2023 को अनुबन्ध पत्र हुआ।अनुबन्ध के समय पांच लाख रूपये जरिये आरटी जीएस के माध्यम से दिये गये थे । शेष धनराशि के लिए तीन माह का समय दिया गया था। प्रार्थी का 15,00,000/- का लोन भी पास हो गया है। लेकिन देवेश्वरी और इनके पति दिनेश के द्वारा अब तक बैनामा नहीं कराया गया बैनामा निष्पादित कराने के लिए कहा जाता है तो देवेश्वरी व उसके पति दिनेश नवानी द्वारा गाली गलोज एव जान माल की धमकी दी जाती है ।
पीडित ने लिखित शिकायत स्थानीय थाना पीजीआई मे की थी सुनवाई नही होने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से फरियाद लगाया। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश पर पीजीआई पुलिस 21 जनवरी मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करने मे जुटी हुई है।