रविवार, 5 जनवरी 2025

लखनऊ : DGP की फर्जी आईडी बनाकर धन उगाही करने वाला गिरफ्तार।||Lucknow: Man arrested for extorting money by creating fake DGP's ID.||

शेयर करें:
लखनऊ :
 DGP की फर्जी आईडी बनाकर धन उगाही करने वाला गिरफ्तार।
◆जयपुर में हुए हादसे में घायल लोगों के लिए मांग रहा था आर्थिक सहायता।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार की फर्जी आईडी बनाकर जयपुर की हादसे घायल लोगों की सहायता के लिए पैसा मांगने वाले युवक को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने डीजीपी के नाम से इंस्टाग्राम आईडी और यूट्यूब चैनल बनाया था। शुरुआत में फॉलोवर बढ़ाने के लिए काम किया। इसके बाद
फेक इन्स्टाग्राम आईडी बनाकर दुर्घटना में पीड़ित की मदद के नाम पर धन उगाही करने लगा था 
विस्तार:
साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव ने बताया कि डीजीपी के नाम की इन्स्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर जयपुर की दुर्घटना में पीड़ित की मदद के नाम धन उगाही करने के सम्बन्ध में दिनाँक 30.12.2024 को थाना साइबर क्राइम लखनऊ पर अपराध संख्या-217/2024 धारा 318(4), 319(2) BNS व 66D आईटी एक्ट पंजीकृत हुआ। साइबर क्राइम थाना लखनऊ प्रभारी के नेतृत्व में घटना के अनवारण हेतु टीम गठित की गयी।
उपरोक्त टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना को अंजाम देने वाले मुख्य साइबर अपराधी अमित कुमार निवासी ग्राम साधारण सीर, थाना नांगल, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
को दिनांक 04-01-2025 को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।
Followers बढ़ाने के लिए बनाई फेक आईडी।
साइबर ठग अमित कुमार द्वारा वर्ष 2022 में फेक इन्स्टाग्राम आईडी बनायीं गयी थी। लोगो की फोटो ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से डाउनलोड कर फेक इन्स्टाग्राम आईडी पर पोस्ट किया जाने लगा। जिसके उपरान्त उपरोक्त फेक इन्स्टाग्राम आईडी पर Followers की संख्या लगभग 67 हजार पहुँच गयी थी।उसके बाद फेक इन्स्टाग्राम आईडी को वास्तविक दिखाने के लिए ब्लू टिक वेरीफाईड भी करवाया गया। इसने एक फर्जी Youtube अकाउंट भी बनाया गया था। इन्स्टाग्राम पर Followers बढने के बाद जयपुर में हुयी दुर्घटना में पीड़ित की मदद के नाम धन उगाही हेतु जयपुर हादसे का विडियो चलाकर उसमे अपने बैंक खाते का QR कोड लगाकर लोगो से मदद के नाम पर रूपए ट्रान्सफर करने का आग्रह करते हुए पोस्ट किया गया था। जिसके बाद लोगो द्वारा उक्त QR कोड पर पेमेंट भी किया गया था |
बताते चले कि-उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से साइबर जालसाज ने फर्जी यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम आइडी बनाकर लोगों से धन उगाही करने लगा। साइबर जालसाज ने जयपुर में हुए हादसे में घायल लोगों के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने लगा। इसके लिए लोगों को क्यूआर कोड भी भेज रहे हैं। मामला सामने आने के बाद लखनऊ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। साइबर ठगों ने डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और डीजीपी की फोटो लगा रखी थी। मामला संज्ञान मे आने पर साइबर क्राइम टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचवे दिन जालसाज को गिरफ्तार लिया।