मंगलवार, 21 जनवरी 2025

इटावा :ट्रक में लदे हुए बिजली ट्रांसफार्मरो से तेल चोरी करने वाला ढाबा संचालक गिरफ्तार।||Etawah:Dhaba operator arrested for stealing oil from electric transformers loaded in a truck.||

शेयर करें:
इटावा :
ट्रक में लदे हुए बिजली ट्रांसफार्मरो से तेल चोरी करने वाला ढाबा संचालक गिरफ्तार।
◆सीओ नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में की गई कार्रवाई।
दो टूक : जनपद इटावा के जसवंतनगर थाना पुलिस ने हाईवे पर मलाजनी के पास एक ढाबे पर ट्रकों में लदे बिजली के ट्रांसफार्मरो से तेल की चोरी करने वाले एक अभियुक्त को चुराये गए तेल से भरे चार ड्रम,पाइप रबर,कीप सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा।
विस्तार :
बीती रात क्षेत्राधिकारी नागेन्द्र चौबे के निर्देशन में थाना पुलिस वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु ग्राम दुढहा तिराहे पर खड़े होकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी।तभी सीओ नागेंद्र चौबे को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक ढाबे पर खड़े ट्रकों में लदे ट्रांसफार्मरो से ट्रक ड्राइवर की मिली भगत से तेल निकाला जा रहा है ढाबा मालिक सस्ते दामों में खरीद कर महंगे दामों में बेचकर लाभ कमाता है।सीओ ने तुरंत ही प्रभारी निरीक्षक राम सहाय ,उपनिरीक्षक ललित चतुर्वेदी मय फोर्स ढाबे पर भेजा।पुलिस को देख भगदड़ मच गई पुलिस ने घेराबंदी कर ढाबा संचालक  सर्वेश यादव पुत्र रामनाथ यादव निवासी केवाला को गिरफ्तार कर लिया जब ढाबे की तलाशी ली गई तो ढाबे से चार ड्रम तेल से भरे हुए लगभग 650 लीटर ट्रांसफार्मर तेल तथा एक कीप व दो रबड़ के पाइप मौके से बरामद किए। 
◆क्षेत्राधिकारी नागेन्द्र चौबे ने बताया कि उक्त ढाबा ज्यादा नहीं चलता ट्रक ड्राइवर यहां आते हैं और चाय पीते हैं पूर्व में भी भारी मात्रा में चोरी का डीजल यहां बरामद हुआ था। जिसका मुकदमा थाना में पंजीकृत है।कम दामों में तेल खरीद कर लाभांश ले दूसरों को बेचा जाता था।