गुरुवार, 9 जनवरी 2025

इटावा :अवैध खनन में जेसीबी और दो ट्रैक्टर पुलिस ने पकड़कर किया सीज।||Etawah:Police seized a JCB and two tractors involved in illegal mining.||

शेयर करें:

 इटावा :
अवैध खनन में जेसीबी और दो ट्रैक्टर पुलिस ने पकड़कर किया सीज।।
◆सीओ नागेंद्र चौबे के सख्त रूख के चलते हुई कार्रवाई।
दो टूक : इटावा के जसवंतनगर मे गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम भैसान में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक जेसीबी और मिट्टी भरी ट्रॉली सहित दो ट्रैक्टरों को पकड़ा।यह कार्रवाई सीओ नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में की गयी।मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रामसहाय सिंह व पुलिस टीम को देखकर खनन करा रहे माफिया भाग खड़े हुए पुलिस ने जेसीबी और दो ट्रैक्टर को पकड़ा।सीओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार के अवैध कार्य या अपराध को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत मुझे या थाने में दें।कार्यवाही न होने पर व्यक्तिगत मुझसे मिला जा सकता है।सीओ के सख्त रुख के चलते अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए नियमित पुलिस द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।ज्ञातव्य हो कि पिछले दिनों भी सीओ नागेंद्र चौबे ने अवैध मौरंग लदे डंपरों पर कार्रवाई की थी।