गोण्डा :
पूर्व प्रधान के घर के लाखो के गहने व नगदी चोरो ने किया पार,गांव में दूसरी बड़ी चोरी।
दो टूक : गोंडा जनपद के धानेपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में बीती रात दो बजे के आसपास पूर्व ग्राम प्रधान संदीप मिश्रा के घर में चोरों ने छत के रास्ते दाखिल हो कर लाखों के गहने व नगदी पार कर दी है। संदीप मिश्रा ने बताया की जिस घर में चोरी हुई उसी के बगल के कमरे में वे सो रहे थे। भीतर उनकी पत्नी सोई हुई थी। घर के भीतर कुछ आहट सुन कर पत्नी चुपके से संदीप के पास पहुंची और घर में किसी के होने की जानकारी दी। जब तक घर के लोग सक्रिय होते तब तक चोर लापता हो गए। रात्रि में ही पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय अपनी टीम के साथ पहुंचे और छानबीन की।
विस्तार :
बताते चले की बीते दिसंबर महीने में इसी गांव की अवधि स्टार ममता संदीपन मिश्रा के घर बड़ी चोरी की वारदात हुई थी। अभी ममता के घर चोरी करने वाले सभी चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर ही हैं।
खोरहंसा के पास पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश पकड़ा गया था। शिनाख्त में उनसे बेलहरी में चोरी करना कबूल किया था। उसके अन्य तीन साथी अभी तक गिरफ्तार नही हुए । उसके बाद बेलहरी गांव के ही पूर्व ग्राम प्रधान संदीप मिश्रा के घर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे कर चोरों ने पुलिस को चैलेंज किया है।
लोगों की माने तो मुठभेड़ में एक बदमाश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार करने में तत्परता नही दिखाई। उसके अन्य तीन साथी अब तक फरार हैं।
संदीप के घर में लोगों की मौजूदगी थी, मौसम ठंडी का होने के नाते सभी अपने अपने कमरों में सोए हुए थे। परिवार के कुछ लोग गोंडा निवास करते हैं। छत पर बने कमरे उन्ही के हिस्से में हैं। जिन्हे चोरों ने निशान बना कर खंगाला है। उसके साथ नीचे बना शिवम निवास से भी कीमती सामने की चोरी की गई है। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम में मौके की पड़ताल की है। पूर्व प्रधान के घर चोरी होने की सूचना पा कर सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह ने थाने पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात कर जल्द से जल्द खुलासा करने को कहा है।
◆घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन मे जुटी।