मंगलवार, 21 जनवरी 2025

लखनऊ :IAS अधिकारी का वृन्दावन सब्जी मण्डी में मोबाइल हुआ चोरी,रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow: IAS officer's mobile stolen in Vrindavan vegetable market, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ :
IAS अधिकारी का वृन्दावन सब्जी मण्डी में मोबाइल हुआ चोरी,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 8 सप्ताहिक बाजार में एक आई ए एस अधिकारी का मोबाइल खो गया। मिली तहरीर के अनुसार PGI पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
विस्तार:
मिली तहरीर के अनुसार आई ए एसअतुल सिंह उत्तर प्रदेश शासन के खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव पद पर तैनात है।
इनके मुताबिक बीते 20 जनवरी की शाम स्थानीय थाना क्षेत्र वृंदावन योजना सेक्टर-8 रेलवे पटरी किनारे लगने वाली सप्ताहिक बाजार मे फल और सब्जी की खरीदारी के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने कोट की दाहिनी जेब से वन प्लस कंपनी का मोबाइल फोन चुरा लिया। चोर ने फोन को तुरंत स्विच ऑफ कर दिया हैं काफी तलाश किया लेकिन कुछ पता न चलने पर घटना की लिखित सूचना पीजीआई पुलिस को दी पुलिस ने मामला दर्ज कर सर्विलांस की मदद से चोर की तलाश में जुटी है।।।