शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

लखनऊ : हादसा: लिफ्ट मे फंसकर किशोर की दर्दनाक मौत,कर्मचारी छोड़कर भागे।||Lucknow: Accident: Teen dies a painful death after getting stuck in a lift, employees ran away leaving him.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
हादसा: लिफ्ट मे फंसकर किशोर की दर्दनाक मौत,कर्मचारी छोड़कर भागे।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनीनगर क्षेत्र ट्रांसपोर्ट नगर में शुक्रवार को एक बिल्डिंग की लिफ्ट मे एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर फायर कर्मियों और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लिफ्ट में फंसे बच्चे को बाहर निकाल कर हास्पिटल पहुंचाया जहं डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर पहुंचे परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है किशोर हादसे की बिल्डिंग में सफाई करता था।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार थाना सरोजनीनगर क्षेत्र ट्रांसपोर्ट नगर के पार्किंग नंबर 9 के पास स्थित बिल्डिंग की शुक्रवार को अचानक लिफ्ट अटकने से 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन कालोनी सेक्टर-5 निवासी शैलेंद्र राजवंशी का 16 वर्षीय बेटा शरद राजवंशी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अशोक लीलैण्ड बिल्डिंग में सफाई का कार्य करता था रोज की तरह शरद शुक्रवार को भी घर से काम करने निकला था ।
मृतक शरद के पिता शैलेन्द्र ने बताया कि लगभग 4 बजे सूचना मिली की बेटा शरद घायल हो गया है उसे इलाज के लिए लोकबन्धु हास्पिटल लेकर गये हैं जब वह बिल्डिंग पर पहुंचे तो पुलिस द्वारा हादसे की जानकारी हुई।
फायर कर्मियों ने क्रेन की मदद से बच्चे को बाहर निकालाः
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची रेस्क्यू अपरेशन शुरु किया।
फायर टीम ने क्रेन के जरिये रेस्क्यू करके दूसरी मंजिल पर रुकी लिफ्ट में जाकर लिफ्ट में फंसे बच्चे को बाहर निकालकर इलाज के लिए लोकबन्धु हास्पिटल भेजा जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार मौके पर पहुची फायर कर्मियों की तो बिल्डिंग के अन्दर काम करने वाले सभी कर्मचारी भाग चुके थे पुलिस आस-पास के लोगों से पूछ-ताछ करके बिल्डिंग में कार्य करने वाले कर्मचारियों को तलाश रही है।
◆ सरोजनीनगर फायर आफिसर सुमित सिंह ने बताया कि अज्ञात कालर द्वारा लिफ्ट में फंसकर बच्चे की मौत की सूचना दी थी। जिस पर टीम तुरन्त ही मौके पर पहुंची और फायर इक्यूपमेंट की मदद से बच्चे को बाहर निकाला जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो बिल्डिंग के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था। 
◆थाना सरोजनीनगर इस्पेक्टर ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 9 के पास स्थित बिल्डिंग जिसमें अशोक लीलैंड का शोरूम स्थित है उक्त शोरूम में बनी निर्माणाधीन लिफ्ट में फंसकर शरद राजवंशी पुत्र शैलेंद्र राजवंशी निवासी सेक्टर 5 वृंदावन कॉलोनी थाना पीजीआई की मृत्यु हो गई। परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है । अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
◆हादसे के बाद रेस्क्यू आपरेशन करते हुए फार्यर सर्विस मैन का वीडियो।