शुक्रवार, 31 जनवरी 2025

लखनऊ : छेडछाड का आरोपी हुआ हिंसक ,युवती का जीना किया दुश्वार।||Lucknow : The accused of molestation became violent, made life difficult for the girl.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
छेडछाड का आरोपी हुआ हिंसक ,युवती का जीना किया दुश्वार।।
सोशल मीडिया पर कर रहा बदनाम,
दे रहा जान से मारने की धमकी।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के रथीन्द्र नगर, तेलीबाग में रहने वाली और गोरखपुर में सीएचओ के पद पर कार्यरत युवती ने अपने पूर्व परिचित पर,सोशल मीडिया साइट पर गंदे कमेंट्स करने,गाली गलौच और जान से मारने की धमकीं देने का आरोप लगाते हुए पीजीआई कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
विस्तार:
पीड़िता के मुताबिक वह सीएचओ के पद पर गोरखपुर में कार्यरत है। पीड़िता का सोशल मीडिया पर धीरज ठाकुर, निवासी बाबू टोला, पारू, जिला मुजफ्फरपुर बिहार से दोस्ती हुई थी।आरोपी ने धोखे से मध्य प्रदेश में एक स्थान बुलाया, मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था। उक्त मामले में पीड़िता ने एक प्रथम सूचना रिपोर्ट पूर्व में दिनांक 7/1/ 2021को थाना पीजीआई मे दर्ज कराई थी जिसमे पीड़िता के बयान के बाद धारा 376 की बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन मुकदमे में चार्जशीट दाखिल करते वक्त धारा 376 हटा दी गयी। जिस कारण उक्त अभियुक्त धीरज ठाकुर बहुत ही हिंसक हो गया है, पीड़िता को गन्दे गन्दे मैसेज एवं धमकिया दे रहा है। परिचित लोगो को  बदनाम करने के लिए उक्त मैसेज के स्क्रीनशाट तथा उन मैसेज के बारे में सोशल मीडिया साइट द्वारा जिक्र करता है। बिहार में बैठ कर पीड़िता के पूरे परिवार को झुठे मुकदमे में फसाने की धमकियाँ देता है, कहता है कि मेरे ऊपर किये गये मुकदमें को वापस लेलो नहीं तो जिस प्रकार तुम्हें अभी परेशान कर रहा हूँ वह आगे और बढ़ता जायेगा । तथा जान से मारने की धमकी देता है।
पीड़िता ने आरोपी द्वारा भेजे गए अश्लील मैसेज आदि के 48 पेज पुलिस को तहरीर के साथ सौंपे हैं। पीजीआई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।