गुरुवार, 2 जनवरी 2025

लखनऊ : कृषि सहकारी मंत्री ने डीएपी उवर्रक पर अतिरिक्त सब्सिडी देने के निर्णयों पर पीएम का जताया आभार।||Lucknow: Agriculture Cooperative Minister expressed gratitude to PM for the decision to give additional subsidy on DAP fertilizer.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
कृषि सहकारी मंत्री ने डीएपी उवर्रक पर अतिरिक्त सब्सिडी देने के निर्णयों पर पीएम का जताया आभार।।
दो टूक : प्रदेश के सहकारिता मंत्री ने डी0ए0पी0 का एक बैग 1350 रूपये में उपलब्ध कराने तथा डी0ए0पी0 उवर्रक पर 3850 करोड़ रूपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने के निर्णयों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जताया आभार और कृषि सहकारी ऋण समितियों पर खाद व उवर्रक की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए।।
विस्तार :
उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे0पी0एस0 राठौर ने नव वर्ष में देश के किसानों को 50 किलों डी0ए0पी0 का एक बैग 1350 रूपये में उपलब्ध कराने तथा डी0ए0पी0 उवर्रक पर 3850 करोड़ रूपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने के निर्णयों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उर्वरको की बढ़ती कीमतो का प्रभाव किसानों पर नही पड़ेगा। प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक फैसले से उ0प्र0 के करोड़ो किसान लाभान्वित होंगें। 
सहकारिता मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि कृषि सहकारी ऋण समितियों (साधन सहकारी समिति/पैक्स समिति) पर खाद व उवर्रक की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखे जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। 
श्री राठौर ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से खासतौर से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी तथा सहकारिता क्षेत्र को और गति मिलेगी जिसके फलस्वरूप प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। 
सहकारिता मंत्री ने प्रधानमंत्री के द्वारा कृषकों के हित में लिए गये इन ऐतिहासिक फैसलों के लिए प्रदेश सरकार एवं प्रदेश के करोड़ों किसानों की तरफ से श्रद्धेय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। उन्होंने प्रदेशवासियों एवं किसानों को नववर्ष की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी।