बुधवार, 1 जनवरी 2025

लखनऊ :अखिल भारतीय ब्रह्मा समाज ने किया सुंदर कांड पाठ का आयोजन।||Lucknow: All India Brahma Samaj organized Sundar Kand Paath.||

शेयर करें:
लखनऊ :
अखिल भारतीय ब्रह्मा समाज ने किया सुंदर कांड पाठ का आयोजन।।
रजत जयंती पर दिव्यागों को उपकरण बांटेगा अखिल भारतीय ब्रह्मा समाज।।
दो टूक : अखिल भारतीय ब्रह्म समाज ने बुधवार को आंग्ल नूतन वर्ष 2025 के प्रथम दिन समाज व देश की खुशहाली हेतु चित्रगुप्त नगर आलमबाग स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भव्य सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया । इस मौके पर मौजूद अखिल भारतीय ब्रह्मा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी अवस्थी ने कहा कि हमारा संगठन समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलता है । वहीं कार्यक्रम में मौजूद संगठन ने महामंत्री देवेन्द्र शुक्ल ने बताया कि आगामी 2 फरवरी को अखिल भारतीय ब्रह्मा समाज की रजत जयंती के अवसर पर संगठन समाज के आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यागों को मुफ्त उपकरण वितरित करेगा जिसके लिए 19 जनवरी को आलमबाग के चंदरनगर में से स्थित सनातन धर्म मंदिर प्रांगण में सायं 3 बजे से 5 बजे के मध्य पंजीकरण कराना होगा । सुन्दर काण्ड पाठ के इस पावन अवसर पर समाजसेवी पप्पू यादव, पीपी शर्मा, एसएम भट्ट, कोमल द्विवेदी, विजय त्रिपाठी, शिव कुमार शुक्ल, गोविन्द मिश्र, राम कुमार मिश्र, श्रीमती पूनम शर्मा, श्रीमती आरती शुक्ल, पवित्र सिंह, विनोद सिंह, दया शंकर पाण्डेय, रामकृष्ण त्रिपाठी, राम कुमार चौबे, गिरिजा शंकर त्रिपाठी, सर्वेश कुमार सिंह, उमेश शर्मा, अनिल कुमार जायसवाल, अंकित यादव, पद्मिनी, वीके मिश्र, घनश्याम पाण्डेय, दीपक बेरी सुबोध कुमार शुक्ल, जेपी पाण्डेय, एमएम भट्ट, प्रदीप पाण्डेय समेत संगठन के सैकड़ों लोग मौजूद लोगों ने सारिका अवस्थी व उनके अन्य साथियों के संगीतमय सुर में सुन्दर काण्ड पाठ का श्रवण कर आनंद विभोर हो गए ।