बुधवार, 15 जनवरी 2025

लखनऊ : लाखों के लेन देन विवाद में थार सवार दबंगों कूचल कर हत्या की कोशिश।||Lucknow : Attempt to murder by crushing by goons riding Thar in a transaction dispute of lakhs.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
लाखों के लेन देन विवाद में थार सवार दबंगों कूचल कर हत्या की कोशिश।।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई इलाके में दोस्त ने पहले युवक से उधार 5.75 लाख रुपये ले लिए। काफी वक्त बाद पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने उसे तेलीबाग बुलाया। फिर थार जीप से टक्कर मारने के बाद कुचल कर भागने लगा,सूचना मिलने पीजीआई इस्पेक्टर ने तेलीबाग चौराहे पर घेराबंदी कर पकड़ लिया था। और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायल की मां की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
विस्तार
पीजीआई इंस्पेक्टर रविकांत त्रिपाठी ने बताया कि रायबरेली के बछरावां निवासी सरोज कुमारी गुप्ता ने बताया कि बेटे गोलू की ओमनगर निवासी स्वपनिल सोनी से दोस्ती थी। दोनों साथ में काम भी करते थे। आरोप है कि स्वपनिल ने उनके बेटे से 5.75 लाख रुपये उधार लिए थे। जिसे वापस करने में टालमटोल कर रहा था। बीते शनिवार रात स्वपनिल ने गोलू को तेलीबाग बुलाया था। इसी दौरान बेटे की स्वपनिल से रुपयों को लेकर कुछ कहासुनी हुई और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि गोलू कार से नीचे उतरा और बछरावां जाने की तैयारी करने लगा। तभी स्वपनिल ने बेटे को पीछे से अपनी थार गाड़ी से जोरदार टक्कर मार कर कूचलने की कोशिश करते हुए भाग गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुची पीजीआई पुलिस ने घेरा बंदी कर थार सवार को पकड़ लिया और इस्पेक्टर पीजीआई अपनी सरकारी गाड़ी से घायल युवक को अस्पताल पहुचाया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही मे जुटी हुई है।