लखनऊ :
बर्थडे पार्टी के शोर मे घटी सनसनी घटना मामला पहुचा थाने,FIR दर्ज।।
मासूम के साथ दुष्कर्म की कोशिश,युवक गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक बर्थडे पार्टी में अबोध चार वर्षीय मासूम के साथ युवक ने छत पर ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश करने लगा बच्ची के शोर मचाने पर छत पर पहुँच परिजनों ने आरोपित को पकड़कर सबक सिखा, पुलिस को सूचना दी। लेकिन इस बीच मौका पाकर युवक भाग निकला। पीड़ित परिवार ने आशियाना थाने पहुँच कर मामले की लिखित शिकायत की और पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के
आशियाना क्षेत्र किला मोहम्मदी गाँव में रहने वाला एक परिवार अपनी चार वर्षीय मासूम बेटी के साथ गुरुवार शाम घर से कुछ दुरी पर स्थित अपने ससुराल में बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे वहीँ पार्टी में गाँव का ही रिंकू उर्फ़ बउवा भी शामिल हुआ था।
आरोप है कि रिंकू मौका पाकर चॉकलेट देने के बहाने मासूम को छत पर लेकर चला गया और सन्नाटे का फायदा उठाते हुए मासूम के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। मासूम के रोने की आवाज सुन परिवारीजन छत पर पहुंचे तो नजारा देख अचम्भित रह गए और आरोपित को पकड़ सबक सिखाया और पुलिस को सूचना दी लेकिन इस बीच मौका पाकर आरोपित मौके से भाग निकला। आशियाना थाने पहुँचकर परिजन आरोपित के खिलाफ लिखित शिकायत की है।
एडीसीपी पूर्वी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीडिता मासूम के परिजन की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।
◆ADCP ईस्ट पंकज सिंह की बाईट - -