लखनऊ :
बीकेटी एसडीएम ने तिरंगा महाराज के साथ बैठे किसानों को बांटे कंबल।
दो टूक : लखनऊ के तहसील बीकेटी के एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी ने लखनऊ कमिश्नरेट के उत्तरी जोन इटौंजा थाना परिसर में समाजसेवी तिरंगा महाराज के साथ आए सैकड़ो किसानों को कमल वितरण किया वहीं एसडीएम बीकेटी ने कहा कि ठंड से बचने के लिए सभी को आवश्यक उपाय करने चाहिए जो गरीब असहाय व जरूरतमंद व्यक्ति हैं उनका प्रशासन द्वारा कंबल दिया जा रहा है जिस भी व्यक्ति को कंबल की जरूरत हो वह दीपक शुक्ला तिरंगा महाराज से संपर्क कर कम्बल पा सकता है
उप जिलाधिकारी ने कहा तिरंगा महाराज समाज हित और पर्यावरण संरक्षण के लिए संघर्ष कर रहे हैं प्रशाशन तिरंगा महाराज के द्वारा उठाए मुद्दों का समाधान करेगा
वही किसानों का नेतृत्व कर रहे दीपक शुक्ला तिरंगा महाराज ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं व मुद्दों को उठाना हमारा नैतिक दायित्व है जो कि मैं नियमित रूप से कर रहा हूं आज इस कार्य को देखते हुए बीकेटी एसडीएम ने इटौंजा थाने पर आकर हमारे साथ मौजूद किसानों को कंबल वितरित किए उप जिलाधिकारी महोदय ने कहा तिरंगा महाराज आपके साथ नया किया जाएगा और किसानों की मांगों को शासन प्रशासन तक पहुंच कर जल्द से जल्द उनका निस्तारण कराया जाएगा और किसानों को न्याय दिया जाएगा