मंगलवार, 7 जनवरी 2025

लखनऊ : चारबाग के लॉज मे हरियाणा के युवक का मिला शव,जांच में जुटी पुलिस।।Lucknow: Body of a youth from Haryana found in a lodge in Charbagh, police busy investigating.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
चारबाग के लॉज मे  हरियाणा के युवक का मिला शव,जांच में जुटी पुलिस।।
◆दरवाजा अंदर से बंद होने पर घटना की अशंका से लॉज कर्मी ने पुलिस को दी सूचना।   
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली नाका इलाके के चारबाग में मंगलवार शाम एक लॉज के कमरे में हरियाणा के युवक का शव मिला। सूचना मिलते ही नाका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार
पुलिस से मिली जानकारी के कोतवाली नाका .क्षेत्र में मंगलवार शाम एक लॉज के कमरे में युवक का शव मिला। सूचना मिलते ही नाका पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरी चाभी से दरवाजा खुलवाकर शव को कब्जे में लिया कमरे से कोई सुसाइड नोट पुलिस बरामद नहीं हुआ। मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलवाकर घटनास्थल की जांच की गई। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे देते हुए शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी मयंक अरोड़ा (33) पुत्र दिनेश अरोड़ा छह जनवरी की शाम किसी काम से लखनऊ आए थे। वह चारबाग के नाका स्थित सुशील लॉज में ठहरे थे। उन्हें मंगलवार दोपहर 12 बजे चेक आउट करना था। जब समय होने पर उन्होंने लॉज नहीं छोड़ा, तो कर्मचारियों ने दरवाजा खट-खटाकर आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शाम को दोबारा बुलाने पर भी कोई उत्तर न मिलने पर होटल कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर
 पुलिस पहुची कमरा अंदर से बंद मिला। किसी तरह दरवाजा खोलने के बाद पुलिस को युवक कुर्सी पर बैठा मृत पाया गया। शुरुआती जांच में हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
बता दे - इससे पहले एक जनवरी को लखनऊ के चारबाग स्टेशन के पास एक होटल में मिले पांच शवों ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया था। मृतकों में एक महिला और उनकी चार बेटियां शामिल थीं। यह परिवार आगरा का रहने वाला था।।