बुधवार, 22 जनवरी 2025

लखनऊ : मामूली कहासुनी पर दबंगों ने पूर्व सैनिक पर किया कातिलाना हमला रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow: Bullies attacked ex-soldier over a minor dispute, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
मामूली कहासुनी पर दबंगों ने पूर्व सैनिक पर किया कातिलाना हमला रिपोर्ट दर्ज।
◆ पीजीआई के रेवतापुर की घटना।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई  क्षेत्र रेवतापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पूर्व सैनिक पर बीते रविवार रात,पड़ोसी ने मामूली कहासुनी के बाद रात में अपने तीन अन्य साथियों संग लाठी डंडे और लोहे की रॉड से मारपीट कर मरणासन्न कर दिया। पीड़ित ने 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी । तो आरोपी जान से मारने की धमकीं देते हुए भाग निकले, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित का उपचार कराया और मिली तहरीर के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की।
विस्तार:
जानकारी अनुसार पीडित पूर्व सैनिक राम आश्रय निवासी राजा राहुल सिटी कालोनी मलाक गॉव सुशांत गोल्फसिटी लखनऊ में परिवार के साथ रहते हैं।
पीड़ित के मुताबिक इनके पड़ोस में रहने वाला शिवा यादव उसका साथी करिया यादव दो अन्य अज्ञात ने बीते रविवार रात करीब 10 बजे थाना पीजीआई क्षेत्र रेवतापुर रेलवे लाइन के पास बुलाकर लाठी डंडों और लोहे की रॉड से कातिलाना हमला कर मरणासन्न कर दिया। भीड़ जुटते और पुलिस को सूचना देने पर आरोपी भाग निकले।
वृन्दावन पुलिस चौकी ईंचार्ज विकास तिवारी ने बताया कि घटना स्थानीय थाना क्षेत्र रेवतापुर रेलवे लाइन के पास की है पीडित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश की रही जा रही है।