सोमवार, 6 जनवरी 2025

लखनऊ : दबंगों ने पेट्रोल पम्प पर किया हंगामा, सेल्समैन को दी धमकी।||Lucknow : Bullies created ruckus at petrol pump, threatened the salesman.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दबंगों ने पेट्रोल पम्प पर किया हंगामा, सेल्समैन को दी धमकी।।
दो टूक : थाना पीजीआई क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप पर स्कॉर्पियों सवार दबंग फ्री में तेल डलवाने पहुँच गए। सेल्समैन के मना करने पर दबंगो ने गाली गलौच करते हुए धमकी दी कि चाकू से गर्दन काट दूंगा। पम्प मैनेजर ने पुलिस से लिखित शिकायत करी हैं, पुलिस ने केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हैं। विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार राजेश कुमार सेक्टर 5 रमजान नगर मे किराये पर रहता हैं। उसने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह भारत पेट्रोललियम कार्यों०लि० बी०पी० वृन्दावन में मैनेजर के पद पर कार्यरत हूँ। बीती 2 जनवरी की रात करीब 10 बजे अपने पेट्रोल पम्प बी०पी० बृन्दावन सेक्टर-6A पर ड्यूटी में था, तभी मोहित रंजन  निवासी रथीनद्र नगर
 तेलीबाग अपनी स्कर्पियों UP32GA0861 से अपने दोस्त अशोक सिंह  के साथ पेट्रोल पम्प आये और पम्प पर तैनात सेल्समैन से फ्री में डीजल डालने को बोला जब सेल्समैन ने मना किया तो  दोनों व्यक्ति गाडी के अन्दर से ही सेल्समैन को धमकी देते हुए गाली गलौज करने लगे पम्प पर मौजूद अन्य सेल्समैन द्वारा विरोध किया गया तो मोहित रंजन अपनी गाडी से आफिस के सामने  गाड़ी खड़ी कर उसे भी गाड़ी से निकलकर गाली देने लगा, अशोक सिंह गाड़ी के अन्दर ही बैठा था, गाली का विरोध किया गया तो धमकी देने लगा और बोला कि चाकू से गर्दन काट दूंगा, पूर्व में भी मोहित रंजन व अशोक सिंह द्वारा पेट्रोल पम्प पर आकर सेल्समैन के साथ गाली गलौज किया गया है। उन्होनें बताया कि घटना का विडियों फुटेज उनके पास उपलब्ध है जिसे  जरुरत पड़ने पर साक्ष्य के रुप में उपलब्ध करा सकता हु।
आरोप है कि मोहित रंजन व अशोक सिंह के  कृत्य से पम्प पर अन्य ग्राहकों को भी काफी सम्स्याओं का सामना करना पड़ता है। इस मामले में स्थानी पुलिस का कहना है कि पीड़ित पंप मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की विवेचना की जा रही है।