लखनऊ :
बिजनेसमैन का होटल के बाथरूम मे मिला शव,महिला मित्र हुई फरार।।
◆मामला चिनहट क्षेत्र कामता का है।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र कामता मे स्थित होटल सैफरान में सोमवार को कारोबारी का संदिग्ध परिस्थितियों शव मिलने सनसनी फैल गई। बिजनेस मैन का शव बाथरूम में नग्न अवस्था में मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने को देखकर महिला मित्र ने भीड़ भाड़ का लाभ उठाकर मौके से भाग निकली। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक कारोबारी के परिजनों को देकर शव कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के
लेटा जालौन के रहने वाले कारोबारी नीलेश भंडारी अपनी महिला मित्र आकांक्षा जैन के साथ 18 जनवरी शनिवार को लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र कामता के पास स्थित होटल सैफरान के कमरा नंबर- 208 में रूके थे। सोमवार को नीलेश का शव बाथरूम में नग्न अवस्था में मिला। सूचाना पाकर मौके पर पहुची छानबीन शुरु कर दी।लेकिन महिला मित्र आकांक्षा अपना हैंडबैग और डायरी लेकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई।
इंस्पेक्टर चिनहट का कहना है कि मौके से मिला आधार कार्ड डिंपल का है जो मृतक नीलेश की पत्नी का है फिलहाल पुलिस होटल के CCTV की DVR को कब्ज़े में लेकर फरार महिला मित्र की तलाश खर रही है। घटना की सूचना कारोबारी के परिजनो को दी जा चुकी हैं पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।
◆ADCP ईस्ट पंकज सिंह की बाईट ---