लखनऊ :
अवैध निर्माण रोकने पर कम्पनी कर्मचारियों के साथ मारपीट केस दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र कल्ली पश्चिम ओमेक्स कंपनी की जमीन पर अवैध तरीके चल रहे निर्माण कार्य रोकने पर स्थानीय लोगों ने कम्पनी कर्मचारियों से
गाली गलौच मारपीट के मामले मे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार आशीष कुमार सिंह ने बताया कि बीती 26 जनवरी को क्यू आर टी टीम रोज की तरह ओमेक्स कम्पनी के स्वामित्व वाले इलाके में राउंड पर थी। अमोल ग्राम पहुँचने पर टीम द्वारा देखा गया कि राजू पासी, दयाराम, विनय पुत्र राजू पासी एंव कुछ अज्ञात व्यक्ति ओमेक्स कम्पनी की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कर रहे है। टीम द्वारा निर्माण रोकने पर आरोपी उग्र हो गये। गाली गलौज करने लगे और लाठी डंडे लेकर मारने का प्रयास भी किया जिसका विडियो टीम के पास मौजूद है। टीम द्वारा 112 डायल किया गया मौके पर पुलिस पहुँची लेकिन आरोपी नहीं माने और गाली गलौज करते रहे। गाँव के आस पास न दिखने एंव दिख जाने पर जान से मार देने की धमकी देते रहे। चौकी इंचार्ज कल्ली पश्चिम प्रभात बाल्यान के पहुंचने पर निर्माण कार्य रुकवाया गया । पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।