लखनऊ :
चेन लूट का आरोपी हुआ गिरफ्तार:भाई के साथ मिलकर करता था वारदात।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना इटौंजा और बीकेटी क्षेत्र मे महिलाओ से चेन स्नैचिंग करने का एक आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। उसके पास से लूट के जेवरात एवं नगदी बरामद किया। गिरफ्तार युवक अपने सगे भाई की साथ मिलकर लूट कि वारदात करता था भाई पहले से जेल मे बंद है। इसके उपर पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज है।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक जनपद सीतापुर के थाना कमला पुर क्षेत्र पतारा निवासी
अमितेश कुमार थाना इटौजा मे 13 जनवरी को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि मोटरसाईकिल से अपनी पत्नी के साथ घर लौटते समय 02 अज्ञात बाईक सवारो ने उनकी पत्नी से लेडीज पर्स झपट मार कर छीनकर भाग गए। थाना स्थानीय पुलिस ने पर मु.अ.स. 03/2025 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत कर पुलिस टीम घटना की छानबीन शुरु कर दी और मुखबिर खास की सूचना पर इटौंजा पुलिस टीम ने बीते रविवार की रात स्थानीय थाना क्षेत्र माधवपुर जाने वाली रोड के पास से स्कूटी सवार पंकज शुक्ला पुत्र उमेश कुमार शुक्ला निवासी पब्लिक बिहार कालोनी सतरिख रोड थाना चिनहट लखनऊ को पकड़ा लिया। जिसके कब्जे से एक झुमकी पीले धातु की, दो अंगुठी सफेद धातु 2150 रुपये नगद बरामद हुआ।
◆निजी खर्चा के लिए सगे भाई के साथ करता था अपराध।
पुलिस पूछताछ मे पकड़े गए पंकज ने बताया कि अपने बड़े भाई शुभम शुक्ला के साथ मिलकर लगभग तीन महीने पहले बीकेटी क्षेत्र मे सीतापुर-लखनऊ हाईवे पर अपनी केटीएम बाईक से एक महिला से झपटमारी किया था जिसमे सोने का कुण्डल मिला था जिसे मैने व मेरे भाई ने राह चलते व्यक्ति को कुछ दिन पहले ही 5000 रुपये में बेचा था। 2150 रूपये उसी पैसो मे से बचे थे। जिस सम्बन्ध मे थाना बीकेटी जनपद लखनऊ में मु0अ0सं0 306/2024 धारा 304(2) बीएनएस दिनांक 18.10.2024 से पंजीकृत है।
II. स्कूटी की डिग्गी से बरामद एक अदद लाल रंग का छोटा पर्स जिसमें 02 अदद अंगुठी सफेद धातु, 01 अदद कान की झुमकी पीली धातु का, ईलाज सम्बन्धी 02 कागज के बारे मे बताया कि यह सारा सामान मैने तथा मेरे भाई शुभम ने अपनी बाईक केटीएम से एक हफ्ता पहले इटौंजा टोल प्लाजा के पास से एक महिला का पर्स छीना था उसी मे से ग्रह सामान मिला था तथा कुछ पैसे मिल थे। जिसे मौका मिलने पर बेचना था तथा पर्स मे मिले 1500 रुपये उसी दिन नशा पत्ती व गाडी मे तेल आदि मे खर्च कर दिये थे। जिस सम्बन्ध मे थाना इटौंजा पर मु0अ0स0 003/25 अंतर्गत धारा 304 बीएनएस पूर्व से पंजीकृत है। अपराध व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे 304 बीएनएस को 304(2) बीएनएस मे तरमीम व धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी है।
भाई दिन पहले बाराबंकी से गया जेल।
दूसरा आरोपी शुभम दो दिन पहले बाराबंकी कोतवाली मे छिनैती की घटना सम्बन्धित मु.अ.सं. 57/25 धारा 309(4) बीएनएस थाना कोतवाली नगर मे गाडी सहित पकडे जाने पर जेल मे निरूद्ध है। पकड़े गये आरोपी को उसके द्वारा कारित जुर्म से अवगत कराते हुए समय करीब 1.55 बजे रात्रि हिरासत पुलिस में लिया गया। दौराने गिरफ्तारी/निगरानी व बरामदगी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों/निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी (बिना कागजात) को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।